रायपुर। रायपुर में लूट की एक घटना सामने आई है। जिसमे बाइक सवार अज्ञात लुटेरों के खिलाफ 5 दिन बाद FIR दर्ज हुई है. राजधानी के देवेंद्र नागर क्षेत्र में 16 सितंबर की सुबह शिक्षिका से मोबाइल की लूट दो युवकों ने की थी. यह मामला देवेंद्र नागर थाना क्षेत्र का है.
बता दें कि देवेंद्र नगर सेक्टर 4 में एक शिक्षिका से लूट की घटना सामने आई है. शिक्षिका घर से पैदल स्कूल जाने के लिए निकली थी कि पीछे से बाइक सवार दो युवक आए और हाथ से मोबाइल लूटकर फरार हो गए. जिसके बाद शिक्षिका ने उनका पीछा करने की भी कोशिश की, लेकिन लुटेरे गली में बाइक से भागने में कामयाब रहे. इस घटना के बाद शिक्षिका अपने घर चले गई और घर वालों को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद इस मामले की शिकायत देवेंद्र नगर थाने में की गई.लेकिन पुलिस ने 5 दिन बाद लूट के केस का मामला दर्ज किया। पुलिस ने बुधवार को रिपोर्ट दर्ज कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच करने में जुट गई है.
मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता का नाम पूनम विश्वकर्मा देवेंद्र नगर निवासी है. वह निजी स्कूल में शिक्षिका है. हर रोज की तरह वह 16 सितंबर की सुबह 8:00 बजे घर से पैदल निकलकर स्कूल की ओर जा रही थी. घर से दूर निकलते ही किसी परिचित का फोन आया वह फोन में बातचीत करते हुए जा रही थी कि तभी बाइक में सवार दो युवक आए और पीछे बैठे युवक ने शिक्षिका की और झपट्टा मारा और फोन छीन कर फरार हो गए. फिलहाल इस मामले में अज्ञात आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.