सूरजपुर। जिले के लटोरी चौक में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क मरम्मत की मांग को लेकर एक घंटे तक चक्काजाम किया। दरअसल, सुरजपुर के लटोरी से लेकर जरही तक कि 30 किलोमीटर सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है. जिसके चलते रोजाना दुर्घटनाएं हो रही है. ऐसे में प्रशासन न ही सड़क मरम्मत करवा रहा और न ही निर्माण। जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व में भी जिला प्रशासन से सड़क निर्माण की मांग किए थे.
वहीं आज लटोरी चौक में चक्काजाम कर दिए जिससे अम्बिकापुर बनारस मार्ग बाधित रहा. वही मौके पर पीडब्लूडी की इंजीनियर के मौके पर पहुच 15 दिन में सड़क निर्माण शुरू करने के आश्वासन के बाद भाजपाइयों ने प्रदर्शन बंद किया।