रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने गोबर खरीदी के बाद अब वर्मी कंपोस्ट खाद बेचने का दाम भी तय कर दिया है। खाद की बिक्री 8 रुपए प्रति किलो के अनुसार की जाएगी। इस योजना की शुरुआत भी 20 जुलाई को हरेली पर्व से गौधन न्याय योजना के तहत होगी। इसी दिन भूपेश सरकार की महत्वाकांक्षी गोबर खरीदने की योजना शुरू हो रही है। योजना के संचालन और क्रियान्वयन की सभी जिम्मेदारी जिलों के कलेक्टर को सौंपी गई है।
वर्मी कंपोस्ट तैयार करने के लिए स्व सहायता समूहों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। दो चरणों में कृषि विज्ञान केंद्र और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत इसे प्रदान करेंगे। इसके लिए ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में प्रत्येक गौठान के लिए एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी। गौठान में गोबर की उपलब्धता के अनुसार वर्मी टांका बनाया जाएगा। इसका निर्माण मनरेगा के तहत पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा की ओर से किया जाएगा।