रोमी सिद्दीकी/अम्बिकापुर। बदहाली की मार झेल रहा अम्बिकापुर नगर निगम के अंतर्गत आने वाले सडकों की हालत दिनों दिन बद से बदतर होती जा रही है। राजनीतिक उठापटक के साथ राज्य सरकार व निगम के बीच बेहतर तालमेल के अभाव में आम निगम वासियों को इसका खमियाजा भुगतान पड़ रहा है। इसके बावजूद निगम के मठाधीशों को आम जनता की परेशानियों से कोई मतलब नहीं है।
शहर के मुख्य मार्गों जिनमें सदर रोड, देवीगंज रोड, ब्रम्ह रोड, स्कूल रोड सहित अन्य मार्गो की हालत जिस प्रकार से खराब हो चुकी है कि इन मार्गो में तनिक भी लापरवाही बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण देने के समान है। अचरज की बात तो यह है कि इन मार्गों में शहर विभिन्न राजनीतिक पार्टी के पदाधिकारी रोज आते जाते हैं। इसके बावजूद निगम प्रशासन से कुछ सवाल करने के बजाए सब मौन है।
बहरहाल, निगम के महापौर डॉ.अजय तिर्की का कहना कि सड़क मरम्मत के लिए 7 करोड़ की राशि राज्य सरकार से प्राप्त होने पर कुछ सडकों का मरम्मत कराया गया है लेकिन बरसात आने के कारण कुछ सड़कों की मरम्मत नहीं हो सकी है जोकि बरसात के बाद होगा। वहीं सड़कों में गड्ढों को भरने का काम शुरू करवा दिया गया है। महापौर तिर्की ने यह भी बताया कि सड़क निर्माण एवं मरम्मत के लिए राज्य सरकार से ओर मद की आवश्यकता हेतु 13 करोड़ का प्रोजेक्ट बनाकर भेजा गया है जो हमें जल्द प्राप्त हो जाएगा।