नई दिल्ली। ईस्ट दिल्ली के पांडव नगर स्थित एक खाली मैदान में लगातार लाश के टुकड़े मिलने से हड़कंप मच गया है। जहां पर लाश के ये टुकड़े मिल रहे हैं, वह पार्क ईस्ट दिल्ली के साइबर पुलिस स्टेशन के ठीक पीछे है। यहां पार्क की बाउंड्री के पास ही एक पुलिस चौकी भी बनी हुई है।
आशंका जताई जा रही है कि लाश के टुकड़े फेंकने वाला अपराधी ‘एक महिला’ भी हो सकती है। क्योंकि यहां से कुछ सीसीटीवी फुटेज ऐसे पुलिस के हाथ लगे हैं, जिनमें एक महिला पार्क के अंदर पॉलिथिन में कुछ लेकर आती दिखाई दे रही है। हालांकि पुलिस पांच दिन बाद भी यह नहीं पता लगा पाई है कि वह लाश किसी महिला की है या फिर पुरुष की।
रविवार रात से जिस खाली मैदान में लाश के टुकड़े मिलने का सिलसिला शुरू हुआ है, वह पार्क कल्याणपुरी 20-ब्लॉक के ठीक सामने है। हालांकि वह पांडव नगर थाने के अंतर्गत क्षेत्र में आता है। पार्क में जहां से घुसने का रास्ता है, वहां से चंद कदमों की दूरी पर पुलिस बूथ बना है, वहीं पार्क की दूसरी बाउंड्री ईस्ट दिल्ली के साइबर पुलिस स्टेशन की बिल्डिंग से सटी है। जिन जगहों पर लाश के टुकड़े में मिले हैं, उसका दायरा 150-200 मीटर ही होगा। अब तक दो टांगें, एक सिर और हाथ का एक टुकड़ा बरामद हो चुका है। इसके बावजूद पुलिस अब तक यह नहीं कह पा रही है कि लाश किसी मेल की है या फीमेल की। हालांकि अब पुलिस उस संदिग्ध महिला को जरूर तलाश रही है। फिलहाल महिला पर ही पुलिस को शक है कि वही लाश के टुकड़े डाल रही है।