सूरजपुर। जिले में एक प्राचार्य द्वारा अपने स्कूल की छात्रा को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. जहां प्राचार्य ने 12वीं की छात्रा को परीक्षा में पास कराने के नाम पर ऐसा आफर किया की छात्रा ने परिक्षा ही नहीं दीया. और मानसिक रुप से प्रताड़ित छात्रा ने जब इसकी शिकायत पुलिस में कि तो अब पुलिस भी आरोपी शिक्षक पर शिकंजा नहीं कस रही है.
सूरजपुर जिले में शिक्षा व्यवस्था का हाल ग्रामीण इलाको में बेहद खराब है. ऐसे में चन्द्रमेढ़ा स्थित शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रभारी प्राचार्य कि काली करतुत ने जिले के शिक्षा विभाग को ही शर्मशार कर दिया है. दरअसल, शासकिय हायर सेकेंडरी स्कूल चन्द्रमेढ़ा में बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा ने स्कूल के प्राचार्य के खिलाफ चेन्द्रा पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराया कि स्कूल का प्राचार्य अरुण पांडे जनवरी माह में बारहवीं के प्रेक्टीकल परिक्षा के समय से उसे प्रताड़ित कर रहा है.और परिक्षा मे पास कराने के नाम पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहा था. इसके साथ ही लगातार फोन पर उसे परिक्षा में पास कराने का आफर देकर बुलाने कि कोशिश कर रहा था. ऐसे मे छात्रा पूरी तरह से मानसिक रुप से प्रताड़ित हो चुकी थी. जहां पीड़िता छात्रा ने परिक्षा ही नहीं देना उचित समझा।
जब छात्रा के परिजनों ने परीक्षा नहीं देने कि बात पूछा तब पीड़िता ने प्रताड़ना कि दास्ता बता दी. जिसके बाद परिजनों ने पीड़िता को चेन्द्रा पुलिस चौकी लेकर पहुंचे और 17 मार्च को रिपोर्ट दर्ज कराया। लेकिन पांच दिनों से पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है. ऐसे में जिले के सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारीयो ने कार्यवाही नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
जहां पीड़िता के द्वारा पुलिस के पास रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी पांच दिन गुजर गए. लेकिन पुलिस ने अब तक आरोपी प्राचार्य को गिरफ्तार नहीं किया। वही पुलिस की कार्यशैली को भी स्थानिय लोग संदिग्ध बता रहे हैं. वही जिले के एडिशनल एसपी हरिश राठौर ने बताया कि आरोपी प्राचार्य के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपी प्राचार्य को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बहरहाल, शिक्षा विभाग को शर्मशार और एक छात्रा को प्रताड़ित करने वाले आरोपी प्राचार्य पर पुलिस की सख्ती और कार्यवाही कब तक नजर आती है. यह तो देखने वाली बात होगी।