तीन दिवसीय मैनपाट महोत्सव की तैयारियां अंतिम चरणों में, कलेक्टर खुद ले रहे हैं तैयारी का जायजा
अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ के शिमला के नाम से प्रचलित मैनपाट में इस वर्ष भी मैनपाट उत्सव 11मार्च से 13मार्च तीन दिवस मनाया जाएगा। तैयारी अंतिम चरणों में है। चुंकि सूबे के संस्कृति मंत्री का विधानसभा क्षेत्र में मैनपाट आता है इसलिए भी मैनपाट महोत्सव प्रशासन के लिए महत्वपूर्ण है तैयारी का जायजा लेने के लिए जिले के मुखिया कलेक्टर संजीव कुमार झा अपने पूरे अमले के साथ एक एक तैयारी पर नजर दौड़ा रहे हैं। बताया यह भी जा रहा है कि क्षेत्र के विधायक व प्रदेश के खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत मुख्यमंत्री के काफी करीबी माने जाते हैं व इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शिरकत करेंगे।इस लिए भी यह कार्यक्रम जिला प्रशासन के लिए काफी महत्वपूर्ण है।
बहरहाल कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की कोई कमी ना रहे इस लिए जिला प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है कलेक्टर संजीव कुमार झा ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों की मांग पर इस वर्ष मैनपाट महोत्सव में दंगल यानी की कुश्ती का आयोजन किया जा रहा है जो कि काफी महत्वपूर्ण है उन्होंने बताया कि कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का जो आयोजन होना है. उसके अंतिम चरणों में तैयारी चल रही है तैयारी कैसी चल रही है कोई कमी ना रह जाए इसके लिए पूरे कार्यक्रम स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया जा रहा है अगर कोई कार्यक्रम कोई कमी रह जाती है तो उसे समय रहते ही दूर किया जाएगा।
बहरहाल मैनपाट महोत्सव हेतु अंबिकापुर से मैनपाट पहुंच मार्ग के लिए भी जिला प्रशासन काफी गंभीर है हालांकि अंबिकापुर से दरिमा तक सड़क की हालत जर्जर है लेकिन दरिमा से मैनपाट तक पहुंचने का मार्ग नया बना है।