नई दिल्ली। जहांगीरपुरी इलाके में हुई हिंसा मामले में पुलिस ने एक और आरोपी तबरेज अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए अमन कमेटी की मीटिंग में अहम रोल अदा कर रहा था और पुलिस के सामने यह आरोपी भाईचारे की बात कर रहा था।
तबरेज अंसारी अमन कमेटी की हर मीटिंग में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हुए समझाइश की बातें कर रहा था। वो ऐसा इसलिए कर रहा था ताकि किसी को ये न पता चल पाए की ये खुद हिंसा वाले दिन पूरे प्रकरण में शामिल था। पुलिस के बीच रहकर पुलिस से बचने की उसकी ये कोशिश आखिरकार नाकाम हो गई। क्राइम ब्रांच ने इस तबरेज अंसारी को वीडियो फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर गिरफ्तार किया।
जिस दिन जहांगीरपुरी के हालात खराब हुए उस दिन भी इसकी दंगा भड़काने में अहम भूमिका थी। वो नॉर्थ-वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की डीसीपी उषा रंगनानी के साथ बैठकर अमन कमेटी की मीटिंग में बैठकर भाई चारे की बात कर रहा था। उसने इलाके से फोर्स को हटाने की बात करते हुए कहा कि यहां के लोग हमेशा भाईचारे के साथ रहते आए हैं। तबरेज अंसारी (40) जहांगीरपुरी में ही रहता है। इलाके के नेताओं और पुलिस के साथ इसका रोज का उठना बैठना है। बांस-बल्ली का काम करने वाले तबरेज ने हिंदू लड़की से शादी की है। हिंसा के इस मामले में अब तक दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच कुल 33 बालिग और 3 नाबलिग आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।