कांग्रेस के लोग ही अपनी सरकार से संतुष्ट नहीं, आंदोलन की योजना फेल हुई तो पत्रकार वार्ता कर दे रहे हैं सफाई – रामू नेताम
दंतेवाड़ा – कांग्रेस के सारे नेता जिले में जनहित के कार्यों को छोड़कर ठेकेदारी में मस्त हैं। जनता के मुद्दे के लिए एक बार भी किसी कांग्रेसी नेता ने आवाज नहीं उठाई है। पंरतु इनके व्यावसायिक हित पर आंच आई तो सरपंचों को भड़का कर आंदोलन की तैयारी कर रहे थे लेकिन बात लीक होने के बाद पत्रकार वार्ता कर झूठी सफाई पेश कर रहे हैं। ये कहना है जिला पंचायत सदस्य और भाजपा मंडल महामंत्री रामू नेताम का।
प्रेस विज्ञप्ति जारी कर रामू नेताम ने कहा कि कांग्रेस के जिला संगठन के सभी पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को बरगलाकर आंदोलन की रूपरेखा पूरी तरह तैयार कर ली थी। आंदोलन में शामिल होने वाले लोगों के लिए बालुद में खाने पीने की व्यवस्था भी कर ली गई थी परंतु मीडिया में इनके बनावटी आंदोलन की खबर पहले ही प्रकाशित होने की वजह से और सरपंचों और ग्रामीणों का अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने की वजह से आंदोलन की बात से इन्कार करते हुए सफेद झूठ बोल रहे हैं। कांग्रेस में कार्यकर्ताओं-पदाधिकारियों में एक दूसरे पर विश्वास की कमी है। जिसकी वजह से ये अपने मीटिंग के दौरान मोबाइल भी बाहर रखवाते हैं ताकि कोई बात रिकॉर्ड न कर ले।
ये हास्यास्पद है कि जिस पार्टी में आपस में ही भरोसा नहीं है उस पार्टी के लोग चाहते हैं कि जनता उन पर विश्वास करे। जिस पार्टी के पदाधिकारी ही अपनी सरकार के कार्यों से संतुष्ट नहीं हैं और आंदोलन करना चाहते हैं उस पार्टी को जनता देख रही है और समय आने पर अनुकूल जवाब देगी।