खनिज विभाग के अधिकारी ही अवैध कोयला के धंधे में लिप्त, जब्त अवैध कोयला को ईट भट्ठा मे खपा रहे हैं…
अम्बिकापुर/रोमी सिद्दीकी। आदिवासी बहुल क्षेत्र सरगुजा हमेशा से ही अधिकारीयों व कर्मचारियों के लिए मात्र चारागाह से कम नहीं रहा है यहां होने वाले खुल्लम-खुल्ला भ्रष्टाचार और कुछ ऐसे भ्रष्टाचार जिसे कभी प्रमाणित नहीं किया जा सकता है की संख्या बहुत है। ऐसा ही एक विभाग खनिज का है. कलेक्टर सरगुजा के अधीन या कहें इस विभाग के सर्वेसर्वा मुख्य अधिकारी कलेक्टर होता है और यह विभाग मुख्यमंत्री के अंतर्गत आता है. इसके बावजूद खनिज विभाग के अधिकारी पुरे जिले में लूट मचाएं हुए हैं। खनिज विभाग के अधिकारियों के द्वारा खुलेआम की जा रही कोयला की तस्करी ईट भट्ठा से साठ-गाठ अवैध कोयला को ईट भट्ठा में विभागीय अधिकारियों के द्वारा खपाया जा रहा है तथा मोटी रकम उगाही करने का मामला सामने आया है. पूरा मामला लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामअमेरा कोलफील्ड का है. जहां अभी तक दिनों पूर्व खनिज विभाग के द्वारा कार्यवाही करते हुए बड़े पैमाने पर कोयला जप्त किया गया था. जिसे में खनिज विभाग के कुछ अधिकारियों के द्वारा जेसीबी के माध्यम से 407 व ट्रैक्टर में लोड करा कर लगभग 60 से 70 टन अवैध कोयला खुलेआम गांधीनगर थाना क्षेत्र के सुखरी के ईट भट्ठे भट्टे में खपाने का कार्य धड़ल्ले से किया जा रहा है।
लखनपुर विकासखंड के कुछ ऐसे बदनाम सुधा क्षेत्र कोयले अवैध उत्खनन के लिए सुर्खियां में रहते हैं जिसमें मुख्य रुप से ग्राम अमेरा, गुमगरा, परसोढ़ी कला,खालकछार,तारतम में कार्रवाई के नाम से पहुंचे. जिला खनिज विभाग के अधिकारी बजरंग पैकरा, आर्यन राजपूत सहित तमाम दल बल के साथ अमेरा खदान के बगल में जिला से आए खनिज विभाग के आला अधिकारी कार्रवाई के नाम से कुछ क्षेत्रों में तो दबिश दिया जाता है. परंतु आए दिन चित्र में खानापूर्ति करते हुए खनिज विभाग के द्वारा अवैध कोयला उत्खनन किए हुए गड्ढे को पाटने के बजाए अपने चाहते कोल माफिया का गड्ढा को अधूरे अभी छोड़ दिया जाता है और जब्ती की गई कोयले को चिमनी भट्ठा में बेधड़क 60से 70टन कोयला कोखपाया जा रहा है.
वहीं पूर्व में भी खनिज विभाग के अधिकारियों के द्वारा कार्यवाही के नाम पर खानपुर थी किया गया और कुछ जप्त की गई कोयला सहित ट्रैक्टरों को भी छोड़ने का मामला सामने आया था. इसी तारतम्य आज जब अमेरा गांव के बगल नदी किनारे अवैध कोयला उत्खनन स्थल में कार्यवाही खनिज विभाग के द्वारा पहुंचा गया. जिससे कुछ मीडिया कर्मियों को जानकारी मिली तो शाम को लगभग 4:00 बजे उक्त स्थल पर पहुंचा गया. जिस पर खनिज विभाग के आला अधिकारी द्वारा खुलेआम उक्त जप्त कोयला लगभग 60 से 70 टन को सुकरी ग्राम थाना गांधीनगर के चिमनी ईट भट्ठा मेकअप आने की बात सामने आई इस संबंध में मीडिया कर्मियों द्वारा खनिज अधिकारियों से पूछे जाने पर गोलमोल और तिलमिला हट एवं बौखलाहट स्वरूप मीडिया कर्मियों को जवाब दिया गया. जिससे स्पष्ट होता है कि खनिज विभाग के द्वारा आए दिन कार्रवाई के नाम से मोटी रकम उगाही करने का परंपरा बनता जा रहा है इससे क्षेत्र में खनिज विभाग के द्वारा लोगों में जन आक्रोश फैल रहा है।