
दिल्ली- तमिलनाडु के हेलिकॉप्टर हादसे में कल बुधवार को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका का निधन हो गया. जहाँ अब उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार शुक्रवार को किया जायेगा। बिपिन रावत, मधुलिका और अन्य सभी मृतकों के शव मद्रास रेजीमेंट सेंटर लाए गए हैं। यहां से रावत और मधुलिका की पार्थिव देह दिल्ली लाया जाएगा। वही CDS जनरल बिपिन रावत के हलिकॉप्टर क्रैश की रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को संसद में पूरी जानकारी दी। राजनाथ सिंह का ऐलान है कि हादसे की ट्राई सर्विस इन्क्वायरी एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह की अगुआई में की जाएगी।
वही इस पूरे हादसे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में आज बयान दिया। उन्होंने सभी को श्रद्धांजलि दी और बताया कि हादसे में अकेले बचे शख्स ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को वेलिंगटन के मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। वे लाइफ सपोर्ट पर हैं और उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की जारी हैं।
दिल्ली में निकाली जाएगी अंतिम यात्रा…
जनरल बिपिन रावत का पार्थिव देह आज उनके दिल्ली स्थित घर पहुंच जाएगा। शुक्रवार सुबह 11 से दोपहर 2 बजे के बीच लोग रावत के दिल्ली स्थित घर पर अंतिम दर्शन कर सकेंगे। इसके बाद कामराज मार्ग से बरार चौराहे तक शवयात्रा निकाली जाएगी। दिल्ली कैन्टोन्मेंट में अंतिम संस्कार होगा।
ब्लैक बॉक्स से हादसे की वजह आएगी सामने…
कुन्नूर में हादसे वाली जगह से ब्लैक बॉक्स बरामद किया गया है। जिससे हादसे की असली वजह सामने आ पाएगी। ब्लैक बॉक्स स्टील या टाइटेनियम से बनी इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्डिंग डिवाइस है, जो विमान के क्रैश होने पर जांचकर्ताओं को हादसे की वजह जानने में मदद करता है।
राजनाथ सिंह ने दिया बयान…
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में 11.05 पर संसद में बयान दिया। 4 मिनट के बयान में उन्होंने हादसे में मारे गए सभी लोगों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा हेलिकॉप्टर का संपर्क दोपहर 12:08 पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल से टूट गया था। इसके बाद वह क्रैश हो गया। स्थानीय लोग जब घटनास्थल पर पहुंचे तो हेलिकॉप्टर में आग लग चुकी थी। रेस्क्यू टीमें मौके पर भेजी गईं जहाँ हादसे में बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को वेलिंगटन के अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां वे लाइफ सपोर्ट पर हैं। उनकी जान बचाने की कोशिशें जारी हैं।