बदमाशों ने गन पॉइंट पर व्यापारी से की लूटपाट, कैश समेत 12 लाख के जेवरात लेकर हुए फरार

उत्तर प्रदेश। संभल जिले में बदमाशों ने गनपॉइंट पर सर्राफा व्यापारी से 70 हजार कैश समेत 12 लाख के जेवरात लूट लिए। घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। पुलिस बदमाशों को तलाश रही है।
मामला बनिया ठेर थाना इलाके के गुमथल गांव का का है। सर्राफा व्यापारी दीपक रस्तोगी बुधवार की देर शाम गुमथल गांव में अपनी सर्राफ की दुकान बंद कर बाइक से अपने घर चंदौसी आ रहा था। दीपक कुछ दूर ही निकले थे कि बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने अचानक उनके सामने अपनी गाड़ी लगाकर उन्हें रोक लिया। बाइक रोकने के बाद बदमाशों ने व्यापरी की कनपटी से तमंचा सटा कर जान से मारने की धमकी दी। व्यापारी से 70,000 रुपये कैश और लगभग 12 लाख की कीमत के सोने-चांदी के जेवरात से भरा थैला, मोबाइल फोन और जेब में रखा पर्स लूट लिया।
लूटपाट के बाद बदमाश व्यापारी को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। व्यापारी ने वापस गुमथल गांव पहुंचकर किसी ग्रामीण के फोन से पुलिस को अपने साथ हुई लूटपाट की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।