रायपुर/हिमांशु पटेल- राजधानी में गुंडे बदमाशों के दादागिरी से शहरवासी दहशत में है आए दिन मामूली बातों पर मारपीट खून खराबा तक करने उतारू हो जाते हैं वही राजधानी के विधानसभा थाना अंतर्गत शराब दुकान में बदमाशों द्वारा रंगदारी का मामला सामने आया हैं।जहाँ दादागिरी कर चाकूबाजी की वारदात को अंजाम दिया है.ज्ञात हो राजधानी में कुछ दिनों के लिए चाकूबाजी बंद हो गया था, लेकिन फिर से बदमाशों की हरकत सामने आने लगा है. खुलेआम वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इससे लोग दहशत में हैं. हाल ही में रायपुर के सड्डू स्थित शराब दुकान में बदमाशों का उत्पात देखने को मिला है.
मिली जानकारी के मुताबिक शराब दुकान बंद होने के बाद शराब लेने आरोपी पहुंचे थे. कर्मचारियों ने शराब देने से मना किया तो आधा दर्जन से अधिक आरोपियों ने मारपीट कर सेल्समैन पर चाकू से वार कर दिया. सेल्समैन देवेन्द्र पाठक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी सड्डू इलाके के ही रहने वाले हैं. सीसीटीवी कैमरे में वारदात की तस्वीर कैद हो गई है. मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है.
सड्डू स्थित शराब दुकान के कर्मचारी ने बताया कि रात 10 बजे दुकान बंद करके हिसाब कर रहे थे. सहदेव सोनी नाम का युवक आया और शराब मांगने लगा. हमारे द्वारा मना करने पर वह गाली गलौज कर चला गया. दोबारा आय़ा और हमला किया. 7 से 8 बार चाकू से मारा है.
ग्रामीण एएसपी कीर्तन राठौर ने बताया कि सड्डू स्थित शराब दुकान के कर्मचारी दुकान बंद कर रहे थे. इसी समय सड्डू खाल बाड़ा निवासी सहदेव सोनी वहां शराब लेने पहुंचा, लेकिन दुकान बंद हो जाने की वजह से कर्मचारियों ने उसे शराब देने से मना कर दिया. इसके बाद सहदेव उनसे गाली गलौज कर वहां से चला गया.फिर थोड़ी देर बाद आरोपी अपने भाई और अन्य साथियों को लेकर वह शराब दुकान दोबारा पहुंचा, फिर दुकान के अंदर घुसकर सभी कर्मचारियों से मारपीट करने लगे. इसी बीच बदमाशों ने सेल्समैन देवेंद्र पाठक पर चाकू से कई वार कर दिए. पुलिस ने मुख्य आरोपी सहदेव सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया है।