
दुर्ग- दुर्ग जिले में हत्या को लेकर एक सनसनीखेज मामला सामने आया जहां पर एक नाबालिग ने एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी। जिसके बाद पुलिस ने मंगलवार को खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल पूरा मामला दुर्ग के निवाई थाना क्षेत्र का है। जहां मरोदा पटेल पारा में 17 वर्षीय नाबालिग ने पूरी प्लानिंग के तहत एक युवक को मौत के घाट उतार दिया।
आपको बता देंगे 17 वर्षीय युवक की एक छोटी सी किराना दुकान है जहां कभी-कभी उसकी मां वहा पर बैठती है. 3 दिन पहले मोनू साहू नाम का एक व्यक्ति दुकान में सामान लेने पहुंचा. उसने उधार समान मांगा जिस पर उसकी मां ने सामान देने से मना कर दिया. जिस पर मोनू साहू ने उसकी मां के साथ गाली गलौज करना शुरू कर दिया. जिस पर नाबालिग को मां के साथ गाली गलौज करते देख युवक पर बहुत गुस्सा आया और उसने तभी उसे जान से मारने की प्लानिंग बना ली.
जिसके बाद नाबालिग युवक ने उस व्यक्ति मोनू साहू से जान-पहचान बढ़ाई, दोस्ती की और उसे पार्टी करने की बात कहने लगा. जिसके बाद सोमवार को मोनू साहू और नाबालिग युवक बरोदा डैम में बैठकर शराब पी। जिसके बाद मोनू साहू पूरी तरह नशे में हो गया इसका फायदा उठाते हुए नाबालिग ने उसे धारदार चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी. इतना ही नहीं हत्या कर लाश को झाड़ियों में छुपा कर वहां से भाग गया।
जिसके बाद नाबालिग के घर न पहुंचने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी और अगले दिन थाने में रिपोर्ट लिखा दी जिसके बाद पुलिस ने आरोपी नाबालिग की खोजबीन शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने कुम्हारी से नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात कुबूल कर ली। पुलिस ने नाबालिग के खिलाफ धारा 302 के तहत जुर्म दर्ज कर कार्यवाही की है