पेट्रोल पंप मालिक ने पत्नी की हत्या के बाद की खुदकुशी, मां, बेटा- बेटी भी अस्पताल में भर्ती

बिहार। समस्तीपुर में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद आत्हत्या कर ली। पहले उसने धारदार हथियार से पत्नी को काटकर उसे मौत के घाट उतार दिया। उसके बाद उसने चलती ट्रेन के आगे कुदकर आत्महत्या कर ली। पत्नी की हत्या के दौरान बीच बचाव करने आई मां, बेटा और बेटी को भी आरोपी ने जख्मी कर दिया। घटना विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के साहिट गांव में की है।
जानकारी के मुताबिक पेट्रोल पंप संचालक राजेश प्रकाश (45 वर्ष) ने बुधवार सुबह धारदार हथियार से अपनी पत्नी अनामिका देवी पर हमला कर दिया। पत्नी को मारते देख उसकी मां बीच बचाव करने आई तो उस पर भी हमला कर दिया। यह देखकर उसका बेटा और बेटी रोने लगे और मां को बचाने लगे तो सनकी ने बच्चों को भी मारकर घायल कर दिया। पत्नी की हत्या करने के बाद राजेश ट्रेन के सामने कूद गया और आत्महत्या कर ली।
घायल मां, पुत्र और पुत्री का इलाज एक नीजी अस्पताल में कराया जा रहा है। फिलहाल घटना के कारण का पता नही चल सका है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गयी है। पुलिस ने युवक के घर से पत्नी का शव बरामद कर लिया है।