प्रदेश के कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट…

छत्तीसगढ़ में तेज बारिश का सिलसिला लगातार जारी है, प्रदेश के कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24-48 घंटो के दौरान रायगढ़, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, मुंगेली, कबीरधाम, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरबा, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया के लिए ऑरेंज अलर्ट के साथ झमाझम बारिश हो सकती है। इसी के साथ मौसम की बात करें तो आज सुबह से ही बादल छाये हुये है और रूक रूककर रायपुर, दुर्ग, राजनादंगांव, धमतरी सहित कई जिलों में बारिश हो रही है। लगातार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त है। लगातार बारिश के कारण शहर की सड़कों पर जल भराव हो गया है। लोगों को घर से निकलते वक्त दिक्कत का सामना करना पद रहा है। जल जमाव के कारण दो पहिया वाहन सड़क के गड्ढों में पानी जम गया है।
बुलडोजर के बाद अपराधियों पर बुलेट ट्रैन दौड़ाएंगे- CM योगी