रायपुर| विधायक अजय चंद्राकर और रंजना दीपेंद्र साहू ने प्रदेश में बढ़ती ऑनलाइन ठगी के मामले की ओर गृहमंत्री का ध्यान आकर्षित कराया विधायक रंजना डिपेंद्र साहू प्रदेश में लगातार बढ़ रहे ऑनलाइन ठगी के मामले. विभिन्न क्षेत्रों में हुए ऑनलाइन ठगी के प्रकरणों का उल्लेख करते हुए कहा, साइबर ठगी को रोकने सरकार की ओर से कोई प्रयास नहीं किया जा रहा।
जिसपर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने जवाब देते हुऐ कहा की सायबर ठगी को लेकर विभाग संवेदनशील है शिकायतों पर विधिअनुरूप कार्रवाई की जा रही है. सायबर अपराधी देशभर में इस प्रकार के अपराध है उल्लेखित मामलों में 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है अन्य मामलों में चालान प्रस्तुत किया गया है. साइबर ठग को रोकने के लिए व्यापक स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. दो करोड़ 45 लाख रुपए सायबर ठगों तक पहुंचने से पहले होल्ड कराया गया. साइबर ठग को रोकने के लिए हेल्पलाइन नंबर 155260 जारी किया गया है. जिस पर पैसा ट्रांसफर को लेकर रोक भी लगाया गया है. 2 करोड़ 45 लाख रुपए ट्रांसफर होने से रोका गया है. जागरूकता फैलाने का कार्य किया जा रहा है.