CG Assembly2025 : सदन में गूंजा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में गड़बड़ी का मामला, मंत्री ने कहा पूरी पारदर्शिता से हो रही प्रत्येक शादी

रायपुर। विधानसभा में गुरुवार को प्रश्नकाल के दौरान मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में अनियमितता का मामला गूंजा। कांग्रेस विधायक संदीप साहू और कुंवर सिंह निषाद ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में अनियमितता का मुद्दा उठाया। विधायकों ने योजना में हुई गड़बड़ी को लेकर सदन में जोरदार हंगामों के बीच इस मामले की जांच और कार्रवाई की मांग की।
विधायक संदीप साहू ने बालोद में हुई विवाह का जिक्र करते हुए सदन में बताया एक जगह 16 जोड़ो के विवाह में 33 लाख रुपये खर्च हुए, जबकि नियम के मुताबिक एक जोड़े पर 50 हजार खर्च होना है। इसके हिसाब से 8 लाख रूपए खर्च होना चाहिए। वहीं विधायक कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि यही नहीं शादी में जो खर्च व्यय का ब्योरा दिया गया है उसमें भी काफी अंतर है। इस योजना में 53 लाख रुपए की गड़बड़ी की गई है।
इस पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने जवाब देते हुए कहा कि प्रत्येक जोड़े पर प्रशासन द्वारा 50 हजार रुपए खर्च करने का प्रावधान है और जितनी भी शादियां कराई जा रही इसी के तहत हो रही है।