
बालोद। धौंस दिखते हुए गृहमंत्री और SP को गाली देने वाले कांग्रेस नेता का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. बता दें आरोपी ने पुलिसकर्मियों को गाली-गलौज और प्रदेश के मंत्री को औकात दिखाने की बात कही थी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच में तेजी करते हुए तेज की. अब गालीबाज कांग्रेस नेता को गिरफ्तार कर लिया गया है.READ MORE : VIDEO: मंत्री के ख़ास होने का दिखा रहा था धौंस, पुलिस से झूमाझपटी, कांग्रेस नेता पर मामला दर्ज…
जानकारी के अनुसार आरोपी ललित साहू डोंगरगांव के रास्ते भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने गालीबाज को धरदबोचा. एसपी सदानंद कुमार ने विशेष टीम गठित कर आरोपी को पकड़ने के लिए रवाना किया था.
दरअसल, चौकी पिनकापार थाना देवरी में मुखबिर से सूचना मिली की एक ट्रैक्टर वाहन पर अवैध रूप से लकड़ी परिवहन कर ले जाया जा रहा है. ड्यूटी में लगे चौकी पिनकापार के पुलिस द्वारा ग्राम गिधवा में उक्त लकड़ी से भरे ट्रैक्टर को पूछताछ करने के लिए रोका गया.