बैंड बाजे के साथ निकली गाय की अंतिम यात्रा, ओढ़ाई 100 से अधिक साड़ियां

मध्य प्रदेश। शाजापुर में एक अनोखी अंतिम यात्रा देखने को मिली है। जहां एक गाय के मौत के बाद एक परिवार ने बैंड-बाजे के साथ उसकी अंतिम यात्रा निकाली गई। साथ ही गाय को अंतिम विदाई देने से पहले 100 साड़ी भी ओढ़ाई गई।
दरअसल शाजापुर के रहने वाले भंवर सिंह खींची ने 20 साल पहले गाय का पालन पोषण करते हुए उसका नाम रानू रखा था। परिवार के सभी सदस्य रानू के साथ घूल मिलकर रहते थे। लेकिन जब मंगलवार को रानू गाय ने बीमारी के चलते अंतिम सांस ली तो पूरा परिवार दुखी हो गया। जिसके बाद परिवार ने इलाके के लोगों के साथ मिलकर अंतिम यात्रा निकाली। इस दौरान रानू को सभी ने लगभग 100 साड़ी ओढ़ाकर अंतिम विदाई दी।
भंवर सिंह के परिवार का कहना है कि रानी परिवार के लिए मां जैसी थी। पूरे मोहल्ले की चहेती थी। नाम लेते ही वह पीछे पीछे चल देती थी। रानू की मौत से परिवार दुखी है। जब रानू को अंतिम विदाई दी गई तो उस समय बड़ी संख्या में इलाके के लोग मौजूद रहे। साथ ही बैंड बाजे के साथ रानू को अंतिम विदाई दी गई।