रक्षक बना भक्षक, शिकायत करने गई नवविवाहिता से इंस्पेक्टर ने किया रेप,वीडियो बनाकर लूटता रहा अस्मत

उत्तर प्रदेश. जब कानून के रक्षक ही भक्षक बन जाएं तो लोग अपनी फरियाद लेकर किसके पास जाएंगे। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के इटावा से आया है. जहां नवविवाहिता महिला ने पुलिस इंस्पेक्टर पर रेप का आरोप लगाया है. महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि इंस्पेक्टर करीब 10 महीने से डरा- धमकाकर उससे रेप कर रहा है.
नवविवाहिता ने आरोप लगाया कि इटावा जिले में तैनात एक पुलिस इंस्पेक्टर ने जांच के नाम पर धमकी देकर उसके साथ कई बार रेप किया। महिला ने आरोप लगाया कि उसके पिता और भाई को जान से मारने की धमकी देकर पुलिस इंस्पेक्ट ने कई मौकों पर होटल में ले जाकर उसके साथ रेप किया.
इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक SSP जय कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि शुरुआती जांच में महिला के आरोप सही पाए गए और इंस्पेक्टर को महोबा से इटावा लाया गया है. आरोपित निरीक्षक महोबा के कुलपहाड़ थाना प्रभारी के पद पर तैनात है. उन्होंने बताया कि सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पीड़िता के मुताबिक वह एक मामले के सिलसिले में आरोपी इंस्पेक्टर से मिली थी.
महिला ने बताया कि जब वह 28 जनवरी 2021 को थाने पहुंची तो इंस्पेक्टर ने उसके साथ इटावा कोर्ट में बयान देने को कहा. वह उसे एक होटल में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसकी अश्लील तस्वीरें खींचीं और मोबाइल से वीडियो भी बना लिया. पीड़िता की शादी चकरनगर इलाके के एक शख्स से हुई है और वह अपने पति के बीच हुए विवाद के सिलसिले में पुलिस के पास गई थी.
इंस्पेक्टर फिर से पीड़िता और उसके पति को अपनी कार में 28 जनवरी 2021 को एक होटल में ले गया. उसने फिर महिला के साथ रेप किया और फिर कई मौकों पर घृणित अपराध को दोहराया.
अगस्त में इंस्पेक्टर ने महिला के पति से अपनी पत्नी को वापस उसके पास लाने को कहा. साथ ही धमकी भी दी कि अगर वह ऐसा नहीं करेगा तो वो उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर देगा.
पीड़िता महिला के पिता ने आरोपी निरीक्षक के खिलाफ कड़ी सजा की मांग की है और कहा है कि उसने उसकी बेटी की जिंदगी बर्बाद कर दी. महिला का बयान अब मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज किया जाएगा, फिलहाल मामले की जांच जारी है.