
राजस्थान। जोधपुर के सीआरपीएफ (CRPF) के प्रशिक्षण केंद्र में एक जवान ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। फायरिंग की वजह से वहां अफरातफरी का माहौल बन गया। जवान ने खुद को तथा अपनी पत्नी और बच्चों को एक कमरे में बंद कर लिया है। इसके बाद उसने अपनी क्वाटर की बालकनी में आकर एक के बाद एक कई फायर किये।
दरअसल जब भी कोई इस जवान से बातचीत करने की कोशिश करता था तब वो हवाई फायरिंग कर दहशत फैला देता था। अभी यह साफ नहीं हो सका है कि आखिर इस कॉन्स्टेबल ने ऐसा कदम क्यों उठाया है? इस जवान को लगातार समझाने की कोशिश की जा रही है तथा उसे कमरे से बाहर आने के लिए भी कहा जा रहा है।
देर रात तक इस फायरिंग से वहां हड़कंप मचा रहा। फ्लैट के अंदर से यह जवान कभी-कभी हथियार लेकर बालकनी में भी आता है। घटनास्थल पर जवान के अन्य परिजनों को भी बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ जवान का नाम नरेश जाट है। नरेश मूल रूप से राजस्थान के ही पाली जिले का रहने वाला है। करीब 3 साल से वो जोधपुर सीआरपीएफ प्रशिक्षण केंद्र में तैनात था। यह भी कहा जा रहा है कि कई दिनों से छुट्टी नही मिलने से भी जवान परेशान था। छुट्टी को लेकर DIG से विवाद की बात भी सामने आ रही है। देर रात से उसने स्टाफ क्वाटर पर पत्नी और बच्चों को बंधक बना रखा है।