OMG : युवक के सिर से बह रहा था मुर्गे का खून, पुलिस वाले भी हुए हैरान, जानें क्या है पूरा मामला

देहरादून। रुड़की भगवानपुर में एक युवक ने अपने पड़ोसी को फंसाने के लिये साजिश रची औऱ खून से लथपथ होकर थाने पहुंच गया। थाने पहुंचे युवक के सिर से खून निकल रहा था। उसके पूरे शरीर पर खून लगा था। थाने में वह पुलिस के सामने खुद को पीड़ित बताकर कई कहानियां रचता रहा।
भगवानपुर के शाहपुर निवासी दो युवकों के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है। गुरूवार को दोनों के बीच पुरानी रंजिश के चलते मारपीट हो गई। मारपीट के बाद युवक पड़ोसी को फंसाने के लिए सिर और शरीर पर मुर्गे का खून लगाकर थाने पहुंच गया। युवक ने आरोप लगाया कि पड़ोसी ने मारपीट कर सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गया।
पुलिस ने शक होने पर युवक के सिर से कपड़ा हटाकर घाव देखा तो कुछ भी नहीं मिला। पुरानी रंजिश में पड़ोसी युवक को फंसाने के लिए एक युवक सिर पर मुर्गे का खून लगाकर थाने पहुंचा था। खुद को पीड़ित साबित करने के लिए वह पुलिस के सामने कहानी बनाता रहा। पुलिस ने युवक की पूरी बात सुनी, लेकिन शक होने पर सख्ती से पूछताछ करनी शुरू की। झूठा आरोप लगाने पर पुलिस ने युवक को जमकर फटकार लगाई। झूठी सूचना देने पर रिहान निवासी शाहपुर का चालान कर दिया है।