बगहा- देश में बलात्कार के मामले थमने का नाम ही नही ले रहे है देश के हर कोने से हर दिन कोई न कोई बलात्कार की घटना सुनाई पड़ती है. अब ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहाँ बिहार (Bihar) के पश्चिम चंपारण (Pashchim Champaran) जिले में बगल में रहने वाले एक ढोंगी साधू ने मानवता को शर्मसार करके रख दिया है.
जानकारी के अनुसार जिले के चौतरवा थाना क्षेत्र के मठिया सरेह में घास काटने गई एक महिला के साथ रेप की कोशिश की गई, नाकाम रहने पर आरोपी ने उसी के बेटी के सामने महिला की बेरहमी से कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. हत्या का आरोप एक साधु पर लगा है. बताया जा रहा है कि वह महिला के पड़ोस में रहता है. घटना के बाद से ही आरोपी फरार है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल आरोपी फरार चल रहा है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक लक्ष्मीपुर निवासी तारा देवी गुरुवार (23 सितंबर) को सुबह अपनी बेटे के साथ घास काट रही थी तभी उनके पड़ोस में रहने वाला मोतीलाल यादव वहां पहुंचा और महिला से रेप की कोशिश की. जब महिला ने शोर मचाया तो उसने कुल्हाड़ी से उसपर हमला कर दिया. जानकारी के मुताबिक मोतीलाल यादव साधु के वेश में रहता था.
बेटी के सामने कुल्हाड़ी से काट दिया सर
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आरोपी ने महिला की बेटी के सामने ही उसकी हत्या कर दी. ढोंगी साधु महिला के गले पर अपनी कुल्हाड़ी से तबतक वार करता रहा जबतक उसका सिर धड़ से अलग नहीं हो गया.
मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक महिला के परिजनों की ओर से मिली शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.