महासमुंद। पिथौरा वन परिक्षेत्र के ग्राम छिदौली में तेंदूपत्ता तोड़ने गए ग्रामीणों पर लकड़बग्घे ने हमला कर दिया। इस हमले में करीब 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। जिसे इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है।
प्रदेश में तेंदूपत्ते की खरीदी शुरू होते ही छिंदौली के ग्रामीण सुबह से ही तेंदूपत्ता तोड़ने जंगलों में पहुंच गए। जहां उनपर लकड़बग्घे ने हमला कर दिया। लकड़बग्घे के हमले में घायल 10 लोगों में से 9 का पिथौरा स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया जा रहा है, वहीं गंभीर रूप से घायल एक ग्रामीण को रायपुर रेफर किया गया है। जानवर के हमले से ग्रामीण इलाके में दहशत का माहौल है।