Uncategorized
सरकार राह चलते लोगों से न मांग ले टैक्स… इस हालत में है सरकार- सांसद सोनी

रायपुर। रायपुर सांसद सुनील सोनी ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है. सांसद सुनील सोनी ने परिवहन विभाग द्वारा की जा रही को लेकर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह माफिया सरकार है. अवैध वसूली,अवैध काम करना इनकी फितरत में है, यह कोई नई बात नहीं है. बा ये आम बात हो गई है कि अगर रास्ते चलते आदमी को भी अगर तालाब के किनारे बैठा है तो तलाक क्यों देख रहा है उसका भी पैसा ले सकते हैं.
इसके साथ ही सांसद सुनील सोनी ने खैरागढ़ उपचुनाव की तैयारी को लेकर कहा कि अपने आप में सरकार ही मुद्दा है राज्य सरकार जो है मुद्दा सरकार बन गई है. रोज नए-नए कारनामे हैं इनके रेत माफिया, भू माफिया, मुरुम माफिया, कोल माफिया, दारू माफिया, गांजा माफिया यह सब जो माफियाओं की सरकार है उसको उजागर करेंगे।