
रायपुर। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर छत्तीसगढ़ में अलर्ट जारी किया गया है। इसके संक्रमण के खतरे को ध्यान में रखते हुए सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए है आदेश जारी किया है। जहाँ अब नए साल पर होने वाले कार्यक्रमों और धार्मिक आयोजनों में 50 फीसदी क्षमता के लोग ही शामिल हो सकेंगे। इस संबंध में राज्य सरकार ने सभी जिलों के कलेक्टरों को आदेश जारी किया है।
बता दें कि ओमिक्रोन ने दुनिया के कई देशों के साथ अब भारत के कई राज्यों में पहुँच चूका है। देश में अबतक ओमिक्रोन के 358 मामले सामने आ चुके है। इसके मरीज कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र और दिल्ली में मिलने के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने नियमों में कड़ाई कर दी है।
ओमिक्रोन के संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बचाव के लिए राज्य में लोगों से सावधानी एवं सतर्कता बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन प्रत्येक व्यक्ति के लिए जरूरी है, ताकि संक्रमण से स्वयं एवं अपने परिवार व समाज को सुरक्षित रख सके।