Uncategorized
मंत्री कवासी लखमा पर हुई देवी सवार, झूमते हुए खुद पर बरसाने लगे कोड़े, देखें VIDEO

रायपुर। छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. सोशल मीडिया में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह खुद को कोड़े मारते और झूमते नजर आ रहे हैं.
दरअसल, मंत्री कवासी लखमा बीते मंगलवार को कोंटा विधानसभा क्षेत्र के दोरनापाल गांव में प्रसिद्ध शीतला माता मंदिर में मंडई मेले का आयोजन किया गया था। यह आयोजन तीन दिनों तक के चलता है। इस आयोजन में मंत्री कवासी लखमा भी शामिल होने पहुंचे हुए थे। आयोजन शुरू होने से पहले आदिवासी रीति रिवाज से देवी की अनुमति ली गई, उस दौरान मंत्री लखमा भी बैगा के अवतार में नजर आए और उन पर भी देवी सवार हो गई। देवी सवार होते ही मंत्री लखमा भी नृत्य करते हुए खुद पर कोड़े बरसाने लगे।