
सोशल मीडिया (social media) में आए दिन तरह-तरह के वीडियो रोजाना वायरल होते रहते है. जिसे देखकर लोगों काफी हसते हैं और पेट में हंसी से दर्द हो जाती है. ऐसा ही एक मजेदार वीडियो वायरल हुआ है जिसे देखकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। इस बार यह मजेदार फनी वीडियो बकरी (goat) और लड़की का वायरल हुआ है। जिसे देखकर आप हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे. जिसमें एक लड़की और बकरी कुछ करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहें हैं.
वायरल हो रहे मजेदार वीडियो में देख सकते हैं कि एक लड़की खुले मैदान में आराम से बैठी है. कुछ समय बाद एक बकरी भी उसके पास पहुंच गई. फ्रेम में इसके बाद जो कुछ नजर आता है बड़ा मजेदार भी है. आप देख सकते हैं कि बकरी आते ही लड़की को परेशान करने लगी. लड़की उसे दूर करने लगी तब बकरी मानो उसे किस करने लगती है. देखकर लगता है कि लड़की के इस व्यवहार से मानो बकरी नाराज हो गई और उसपर चिल्लाने लगी. जवाब में लड़की भी उसके जैसे आवाज निकालने की कोशिश करती है. इसके बाद बकरी जो कुछ करती है देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे.