धर्म
छठ महापर्व की धूम, श्रद्धालुओं ने डूबते सूरज को दिया अर्घ्य
आस्था का महापर्व छठ पर्व के तीसरे दिन आज जिलेभर के छठ घाटो में व्रतियों और श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को अर्ध्य दिया। जहां नगरपालिका सुरजपुर के छठ घाट में हजारों के संख्या में श्रद्धालुओं ने अर्ध्य दिया वही कोविड नियमो के पालन भी करते नजर आए. वही चार दिनों के छठ पर्व का कल समापन होगा। जहा व्रती और श्रद्धालु कल सुबह उगते सूर्य को अर्ध्य देकर व्रत का समापन करेंगे। ऐसे में छठ पर्व के शुभारंभ से ही पूरे जिले में भक्तिमय माहौल बना हुआ है.