प्रेमी से मिलने सरहद पार कर पाकिस्तान जा रही थी युवती, अटारी बॉर्डर पर BSF ने पकड़ा
मध्य प्रदेश। भारत की एक लड़की अपने पाकिस्तानी प्रेमी से मिलने बॉर्डर पार कर जाना चाह रही थी, लेकिन अटारी बॉर्डर पर उसे बीएसएफ के जवानों ने पकड़ लिया और पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया। पंजाब पुलिस ने पूछताछ के बाद लड़की को मध्य प्रदेश पुलिस को सौंप दिया है।
पुलिस के अनुसार, मध्य प्रदेश के रीवा जिले में रहने वाली फिजा खान (24 साल) निजी स्कूल में टीचर है। कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर उसकी दिलशाद नाम के एक पाकिस्तानी व्यक्ति से दोस्ती हुई थी। दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदली और दोनों ने शादी करने का फैसला किया। इसके बाद उसने रीवा से अपना पासपोर्ट बनवाया और 30 दिनों के लिए पाकिस्तान का वीजा लिया। 14 जून को वह अचानक लापता हो गई। उसका पता नहीं चलने पर उसके परिजनों ने रीवा के कोतवाली पोली थाने में शिकायत दर्ज कराई। परिवार ने पुलिस को बताया कि उनके नंबर पर कुछ पाकिस्तानी नंबरों से कॉल आए हैं। पाकिस्तान का नाम आने के बाद मध्य प्रदेश पुलिस अलर्ट हो गई और लड़की के लिए लुकआउट नोटिस जारी कर दिया।
इस बीच लड़की 23 जून को अटारी सीमा पर पहुंची, लेकिन बीएसएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया और पाकिस्तान नहीं जाने दिया। पुलिस ने उसे बताया कि मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा तुम्हारे लिए लुकआउट नोटिस जारी है। इसके बाद उस लड़की को पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया, जिसने उसे अमृतसर के नारी निकेतन में रखा और अगले दिन अदालत में पेश किया। अदालत में सुनवाई के बाद लड़की के परिवार के सदस्यों के साथ मध्य प्रदेश पुलिस पंजाब पहुंची और लड़की को लेकर वापस आ गई।