रायपुर। राजधानी के वीआईपी रोड में तीन अज्ञात आरोपियों ने युवती पर गोली चला दी। घटना में युवती घायल हो गई। वहीं आरोपियों ने युवती का मोबाइल और मोपेड भी लूट लिया। हालांकि कुछ दूर बाद आरोपी मोपेड को वहीं छोड़कर भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रायपुर के महावीर नगर निवासी ऋतिका इसरानी गुरूवार रात करीब साढ़े दस बजे अपनी सहेली पूजा का जन्मदिन मनाने के लिए वीआईपी रोड स्थित एक होटल पहुंची थी। बर्थडे मनाने के बाद ऋतिका, पूजा और उसकी एक सहेली फरीन होटल के बाहर बात कर रहे थे कि उसी समय तीन अज्ञात लोग पहुंचे और उन्होंने ऋतिका का मोबाइल लूटने की कोशिश की। ऋतिका द्वारा विरोध करने पर उनमें से एक लुटेरे ने पिस्टल निकालकर गोली चला दी। गोली चलते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। गोली ऋतिका के दाहीने हाथ की छोटी उंगली को भेदकर निकल गई। उसके बाएं हाथ की बांह में भी चोटें आई हैं।
पूजा और फरीन के शोर मचाने पर आरोपी उनकी मोपेड लेकर भाग निकले, लेकिन उन्होंने कुछ दूर जाने के बाद गाड़ी वहीं छोड़ दी। ऋतिका को इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती करवाया गया है। परिजनों ने पुलिस से मामले की शिकायत की है। जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।