
सूरजपुर। सूरजपुर के मानपुर में एक नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. किशोरी के सुसाइड करने के बाद परिजनों ने एक पुलिस जवान समेत तीन लोगों पर उनकी नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाकर उनके विरुद्ध कार्रवाई की माँग की है. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है.
बता दें नगर के मानपुर मुहल्ले में रहने वाली एक नाबालिग का शव फांसी के फंदे पर लटकती हुई मिली थी. जिसके बाद पुलिस के मौजूदगी में उसका शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बेटी के सुसाइड के बाद परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी को एक पुलिस जवान समेत तीन युवक परेशान करते थे और कुछ दिन पहले गलत काम भी किये थे. जिसकी शिकायत कोतवाली में तीन दिन पहले की थी लेकिन उसके शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके चलते उनकी बेटी ने खुदकुशी कर ली. फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।