रायपुर- रायपुर से लगे खरोरा में 14 साल की मासूम से गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया है. बता दें कि पीडिता को जान से मारने की धमकी मिलने पर वह ट्रेन में बैठकर गोंदिया महाराष्ट्र भाग गई थी.
जिसके बाद गोंदिया की RPF टीम ने पीडिता को रायपुर पुलिस को सौंपा तो सच्चाई सामने आयी.पुलिस ने दोनों भाई राहुल सेन, कुणाल सेन और सुनील ढिवर कुल समेत तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है.यह पूरा मामला थाना इलाके का मामला है.
बता दे कि 15 अक्टूबर को राहुल सेन, कुणाल सेन और सुनील ढिवर ने खरोरा गार्डन में पीड़िता के साथ जबरजस्ती गैंगरेप करने की कोशिश की. इसके बाद किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर तीनों वहां से फरार हो गए. जिसके बाद पीड़िता बहुत डरी हुई थी.
पुलिस ने आरोपी राहुल सेन कुणाल सेन एवं सुनील ढिवर के विरुद्ध थाना खरोरा में अपराध क्र. 471/21 धारा 376-डी, 506 भादवि.एवं पास्को एक्ट की धारा 6 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है.