तिरुमाला प्रसाद की शुद्धत्ता को लेकर पूर्व राष्ट्रपति के मन में बैठा डर, उन्होंने कहा हर तीर्थ स्थल में हो सकती है ऐसी घटिया मिलावट…
आंध्र प्रदेश के श्री (तिरुपति मंदिर) के लड्डूओं की पवित्रता विवाद अब राजनितिक मुद्दा बन चूका है, इसी बीच मंदिर प्रबंधन तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) ने कहा कि प्रसादम अब पूरी तरह से शुद्ध और पवित्र है। इसे आगे भी रखने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।
उधर TTD के कार्यकारी अधिकारी जे श्यामला राव ने घी में जानवरों की चर्बी इस्तेमाल होने की बात मानी। शुक्रवार, 20 सितंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि लड्डू जिस घी से बनाए जा रहे थे, उसके सैंपल्स के 4 लैब रिपोर्ट्स में इसकी पुष्टि हुई है। राव ने कहा कि मंदिर प्रबंधन के पास अपना लैब नहीं था। घी सप्लायर एआर डेयरी फूड्स ने इसका फायदा उठाया।
इस बीच शनिवार को केंद्र और राज्य सरकार में फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट के अधिकारी तमिलनाडु के डिंडीगुल स्थित एआर डेयरी फूड्स की फैक्ट्री में जांच करने पहुंचे।
वही अब प्रसाद की शुद्धत्ता को लेकर साथ साथ पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के मन में भी कई सवाल उठ रहे है. और प्रसाद की पवित्रतर को लेकर पूर्व राष्ट्रपति ने कहा- ‘कल रात मेरे कुछ सहयोगी बाबा विश्वनाथ धाम गए थे। रात में मुझे बाबा का प्रसादम दिया, तो मेरे मन में तिरुमाला की घटना याद आई। मेरे मन में थोड़ा खटका। हर तीर्थ स्थल में ऐसी घटिया मिलावट हो सकती है। हिंदू धर्म के अनुसार ये बहुत बड़ा पाप है। इसकी ढंग से जांच हो।’
कारगिल युद्ध की पूरी कहानी और भारतीय जवानों की शौर्य गाथा यहाँ जीवंत है