
रायपुर। भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद से जिस तरह धर्मांतरण की बाढ़ आई है, वह चिंताजनक है। कांग्रेस शासन में गुंडागर्दी और डंडे के जोर पर मारपीट करके लोगों को धर्मांतरण के लिए बाध्य किया जा रहा है। नारायणपुर की घटना इसका एक दुर्भाग्यपूर्ण उदाहरण है कि जो धर्मांतरण नहीं करेगा, उन्हें घेर कर मारा पीटा जाएगा। उल्टे आपराधिक मामले उन पर दर्ज किए जा रहे हैं जो धर्मांतरण का विरोध कर रहे थे। नारायणपुर मामले में धर्मांतरण विरोधी 65 लोग जेल में हैं।
धर्मांतरण कराने वालों के हौसले कांग्रेस के शासन में बुलंद हैं। आतंक के बल पर धर्मांतरण का ऐसा उदाहरण प्रदेश में पहले कभी नहीं देखा गया। डॉ. सिंह ने कहा कि प्रदेश में भू माफियाओं का राज कायम हो गया है अब प्रदेश में जमीन बची ही कहां है? प्रदेश सरकार के संरक्षण में गुंडे-माफिया-दलाल सारी अच्छी व कीमती जमीन पर कब्जा करते जा रहे हैं? प्रदेश के गरीब, आम लोगों के लिए जमीन कहीं नहीं बची है, कांग्रेस समर्थित माफिया राजस्व विभाग के साथ मिलकर षड्यंत्रपूर्वक जमीन हथियाने का कुचक्र चला रहे हैं।