दर्दनाक हादसा : झोपड़ियों में लगी आग पहुंची गौशाला तक, 100 से अधिक गायों की जलकर मौत

उत्तरप्रदेश। गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के कानावनी इलाके में 100 से ज्यादा गायों की जिंदा जलने से मौत हो गई है। झोपड़ियों में लगी आग पास में बनी गौशाला तक जा पहुंची जिसके बाद यह हादसा हुआ। दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है।
बताया जा रहा है कि इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एकाएक वहां बसी हुई झुग्गियों में भीषण आग लग गई। आग लग जाने से वहां भगदड़ मच गई। झोपड़ियों में रखे हुए छोटे सिलेंडर भी आग की जद में आ गए और ब्लास्ट होकर जलने लगे। आग फैलते हुए नजदीक में ही बनी एक गौशाला तक भी पहुंच गई। आग की चपेट में कई गाएं भी आ गईं हैं। गायों की जलकर दर्दनाक मौत भी हो गई। आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। आग लगने की सूचना स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को दी गई है। दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद के इंदिरापुरम में स्लम इलाके में आग लग गई। दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर मौजूद है।
श्री कृष्णा गौसेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया, "कबाड़ में आग लगने के कारण 100 से ज्यादा गायों की जल कर मृत्यु हो गई है। सभी गाय बिना दूध देने वाली गाय थीं।" pic.twitter.com/jfGjDLxwPT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 11, 2022
श्रीकृष्णा गौसेवा के अध्यक्ष ने बताया, ‘कबाड़ में आग लगने के कारण 100 से ज्यादा गायों की जल कर मृत्यु हो गई है। सभी गाय बिना दूध देने वाली गाय थीं।’ वहीं दूसरी ओर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। इलाके में अधिक मात्रा में झुग्गी होने के कारण और सूखा कबाड़ होने के कारण आग दूर-दूर तक फैल गई है और इलाके में धुआं ही धुआं छा गया है।