खाट पर शव लेकर 10 किमी पैदल चले परिजन, देखिये दिल झकझोर देने वाली VIDEO

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से एक दिल को झकझोर देने वाली तस्वीर सामने आई है। यहां अज्ञानता और आर्थिक तंगी ने एक परिवार को बुजुर्ग महिला के शव को खाट के सहारे पैदल गांव तक ले जाने मजबूर कर दिया। परिजन शव को खाट में ढोकर पैदल 25 किलोमीटर का सफर करने निकल गए। लेकिन वे जब शव को 10 किलोमीटर का सफर तय किये तो उनकी पुलिस ने मदद की। फिर वाहन की व्यवस्था कर शव को गांव भिजवाया गया।
दरअसल, यह मामला जिले के कुआकोंडा ब्लॉक का है। जहां टिकनपाल गांव की रहने वाली महिला जोगी पोडियाम की किसी बीमारी की वजह से रेंगानार में मौत हो गई थी। जिसके बाद परिजनों ने रेंगानार से शव को ले जाने के लिए खाट का सहारा लिया। खाट को उल्टा कर उसमें रस्सी बांधी, फिर कंधे से उठाकर टिकनपाल गांव के लिए निकल पड़े। परिवार के सदस्यों ने बताया कि उनके पास वाहन के लिए पैसे नहीं थे। यह भी नहीं मालूम था कि अस्पताल से शव वाहन का बंदोबस्त हो जाएगा।
जिसके बाद परिजन शव को खाट में ही बांधकर 25 किलोमीटर का सफर तय करने निकल गए। लेकिन कुआकोंडा थाना के जवानों की जब इन पर नजर पड़ी और थाना प्रभारी चंदन कुमार भी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद जिन्होंने तुरंत पिकअप वाहन का बंदोबस्त किया और शव को टिकनपाल गांव पहुंचाया।