रोमी सिद्दीकी/अम्बिकापुर। सरगुजा जिले के राजस्व व नजूल विभाग के अधिकारियों की लचर कार्यप्रणाली एवं भ्रष्टाचार किसी से छिपी नहीं है, हद तो तब हो गई जब इन अधिकारियों ने लोकतंत्र के चौथा स्तंभ माने जाने वाले पत्रकारों को आवंटित भूमि में भी गोलमाल कर दिया है। इस मामले को लेकर आज सरगुजा पत्रकार संघ के द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन शॉप तत्काल कार्रवाई की मांग की गई है।
दरअसल 7-8 वर्षो से आवासीय भूमि की मांग की जा रही है जिसके तहत सरगुजा के तत्कालीन कलेक्टर रितु सेन एवं आर प्रसन्ना के द्वारा सरगुजा पत्रकार संघ को भवन निर्माण हेतु लगभग 2.60 एकड़ भूमि अंबिकापुर नगर निगम के नवापारा मिशन चौक के पास आवंटित की गई थी। जिसे लेकर पत्रकार संघ के द्वारा शासन के सभी विभागों से एनओसी भी नजूल अधिकारी के कार्यालय में जमा कर दिया गया था। इसके बावजूद अधिकारियों ने शहर के एक भूमाफिया से सांठगांठ करके इस भूमि में से लगभग आधा भूमि उसी भू माफियाओं के प्रभाव में दूसरे को देने की बात कही जा रही है।