छत्तीसगढ़
बड़ी-बड़ी मशीन लगाकर रेत उत्खनन कर नदी के अस्तित्व को किया जा रहा खत्म, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, उत्खनन कार्य कराया बंद
सूरजपुर। जिले के नमदगिरी स्थित रेत घाट में शुक्रवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। जहां सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण रेत घाट पहुंच और रेत उत्खनन का कार्य को बंद करा दिए. वही ग्रामीणों ने रेत घाट में ही जमकर आक्रोश प्रदर्शन किया। जहा ग्रामीणों का आरोप है कि रेत घाट से बड़ी-बड़ी मशीन लगाकर रेत उत्खनन कर नदी के अस्तित्व को खत्म किया जा रहा है. वही नियम विरुद्ध रेत उत्खनन कर रेत दूसरे राज्यों में भेजा जा रहा है. जिसके विरोध में ग्रामीणों ने अपना आक्रोश दिखाते हुए रेत उत्खनन कार्य मे लगे कर्मचारियों को रेत घाट से खदेड़ दिया।
वही मौके पर पहुंचे खनिज अधिकारी के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने अपना प्रदर्शन बंद किया। वहीं दूसरी ओर रेत उत्खनन कार्य मे लगे कर्मचारी व ठेकेदार कोतवाली थाने पहुंचे और ग्रामीणो पर मारपीट का आरोप लगाकर शिकायत दर्ज करने की माँग की. जिसे लेकर कोतवाली थाने में भी काफी गहमागहमी का माहौल बना हुआ था. फिलहाल पुलिस रेत कर्मियों के शिकायत के जांच में जुटी है.