क्राइमछत्तीसगढ़रायपुरहादसा

किन्नरों के गुट ने युवक को सरेराह पीटा,पुलिस जवान के सामने झूमाझटकी और पिटाई, देखें वीडियो!

The eunuchs beaten the young man Sarerah, in front of the policeman, swinged and beaten, watch the video!

राजधानी रायपुर के राजभवन इलाके में किन्नरों के गुट द्वारा युवक की बेरहमी से पीटाई का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा हैँ…वायरल वीडियो में कुछ किन्नर एक युवक को हाथ और मुक्कों से मारते हुए नजर आ रहे हैं। पूरी घटना कलेक्ट्रेट चौक से आकाशवाणी जाने वाले रास्ते और ठीक राजभवन के पास की हैँ.. राह चलते लोगों में घटना को लेकर आक्रोश भी था

पूरे मामले को लेकर सिविल लाइन थाना प्रभारी रोहित मालेकर ने कहा कि गाड़ी से ठोकर लगने के बाद किन्नर ने ड्राइवर को बीच सड़क में मारपीट करने लगे…इसे लेकर किन्नरों की पतासाजी कर रहे हैँ कार्रवाई होंगी..

हालांकि मामले में अब तक कोई शिकायत थाने में दर्ज भी नहीं कराई हैँ..वही पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी के प्रधान आरक्षक इस मारपीट को रोकने का भी प्रयास कर रहे थे मगर किन्नरों ने जवान की मौजूदगी में ही युवक को खिंच खिंच कर पीटने लगे.. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है¡

Advertisement
Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close