रायपुर/हिमांशु पटेल- राजधानी रायपुर के उरला थाना क्षेत्र अंतर्गत मेटल पार्क स्थित नाले में शव मिलने के बाद कल इलाके में सनसनी फैल गई थी जिसके 12 घंटे के भीतर ही रायपुर पुलिस ने मामले को सुलझा लिया।
आपको बता दें कि मृतक विजय कुमार जयसवाल के बड़े भाई गोपाल जायसवाल ने अपने अन्य दो साथियों ननका कुर्रे व बुधराम बंजारे के साथ मिलकर पहले मेटल पार्क रोड पर छोटे भाई के साथ शराब पी जिसके बाद नायलॉन की रस्सी से गला घोट कर उसे मौत के घाट उतारा।
पुलिस ने शव मिलते ही मामले को गंभीरता से लेते हुए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले. जिसके बाद मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बड़े भाई गोपाल जयसवाल के साथ मृतक का जमीन विवाद पाया गया. जिस पर गोपाल को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपने दो हिस्ट्रीशीटर साथियों के साथ मिलकर छोटे भाई को मौत के घाट उतारना कबूल किया। पुलिस में सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. आज न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल करेगी।