रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में स्थानीय कुलपति नियुक्ति की उठ रही मांग के बीच राज्यपाल अनुसुइया उइके ने इस मसले पर अपना रुख साफ कर दिया है। इस मसले पर राज्यपाल ने साफ कहा है कि, संविधान ने देश के सभी विश्वविद्यालयों के लिए राज्यपाल को कुलाधिपति बनाया है.
ये इसलिए किया गया है कि ताकि विश्वविद्यालय राजनीतिक प्लेटफार्म न बनें और विश्वविद्यालयों में शिक्षा के क्षेत्र में अच्छी गुणवत्ता बनी रहे। साथ ही यह भी कहा की, कुलपति किसे नियुक्त करना है यह राज्यपाल का विशेषाधिकार है. अब तक एक ही समाज के लोगों को कुलपति का दायित्व मिलता आया है, यह गलत है. सभी समाज के लोगों को कुलपति के दायित्व को सम्भालने का मौका मिलना चाहिए.