गरियाबंद। धवलपुर वन परिक्षेत्र के सिकसार डुबान क्षेत्र में मादा हाथी की लाश मिली है। ये वहीं हाथी है जिसने धमतरी में पांच लोगों की जान ली थी। कहा जा रहा है कि भुख और संक्रमण से हाथी की मौत हुई है।
इस मादा हाथी के धमतरी से गरियाबंद पहुंचने के बाद से इसके विचरण की निगरानी हाथी मित्र एवं वनकर्मियों द्वारा किया जा रहा था। मंगलवार को लगभग दोपहर 12:30 बजे मादा हाथी सिकासेर डुबान क्षेत्र के झाड़ियों में बैठे हालत में हाथी मित्रों द्वारा देखा गया। जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। उप वनमंडलाधिकारी और पशु चिकित्सको के साथ मौके पर पहुँचने एवं निरीक्षण पर मादा हाथी मृत अवस्था में मिली।
पशु चिकित्सक डॉक्टर राकेश वर्मा, डॉक्टर पंचभाई एवं डॉक्टर जोशी द्वारा घटना स्थल पहुचंकर मृत हथिनी का परीक्षण किया गया। प्राथमिक परीक्षण में हथिनी की मृत्यु ACUTE INFLAMATION OF BUCCAL CAVITY एवं मूत्राशय एरिया में अत्यधिक संक्रमण होना पाया है।