अम्बिकापुर। जिला प्रशासन के लाख कोशिश के बाद भी श्रीगढ़ के पटेल पारा स्थित पहाड़ों को भू-माफियाओं के द्वारा आज सातवां दिन भी काटने का सिलसिला बंद नहीं हुआ है। हालांकि, नायब तहसीलदार किशोर कुमार वर्मा के द्वारा कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है।
दरअसल, राजनीतिक रसूख के बल में भूमाफियाओं के द्वारा स्थानीय ग्रामीणों को डरा धमका कर पहाड़ों को काटकर कब्ज बढ़ाने का सिलसिला बदस्तूर चालु है. ये कार्य भूमाफियाओं के द्वारा बाकायदा दिन के उजाले में और रात के अंधेरे में भी किया जा रहा है. इसके बावजूद जिला प्रशासन के राजस्व व खनिज विभाग को नजर नहीं आ रहा है. जिसका कारण वही बता सकते हैं।इस बारे में स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पहाड़ों की कटाई जिस रफ्तार से की जा रही है. उससे उनके मवेशियों के लिए चारा की समस्या पैदा हो गई है. वही पहाड़ की कटाई इतनी ऊंची है की अगर कोई मवेशी चराने के द्वारान गिरता है तो उसकी मौत निश्चित है. ग्रामीणों का यह भी कहना है कि क्षेत्र के पटवारी को इसकी जानकारी है इसके बावजूद कार्रवाई नहीं हो पा रहा है। उन्होंने यह भी कहा है कि इसकी शिकायत को लेकर जल्दी कलेक्टर सरगुजा को ज्ञापन भी सौंपेंगे।
दिनभर पहाड़ कटाई रात में ढुलाई
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि भू-माफियाओं का हौसला इस कदर बुलंद है कि पूरे दिन भर पोकलेन मशीन से पहाड़ की कटाई करते हैं. और रात होते ही पहाड़ की कटाई से निकले हुए मिट्टी मुरम को ढूलाई करवाते हैं जिसके कारण उन लोगों की रात की नींद हराम हो गई है। वही पहाड़ की कटाई से उड़ने वाली धूल के कारण भी उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।