
रायपुर। राजधानी रायपुर के निगरानी बदमाश का सोशल मीडिया पर मारपीट करते एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसे पुलिस तत्काल संज्ञान में लेते हुए निगरानी बदमाश सचिन गौतम को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में बदमाश सचिन ने अपने द्वारा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जाना स्वीकार किया है। सचिन गौतम ने पुलिस को बताया कि उसका बनाया गया वीडियो एक साल पुराना है और वह जगदलपुर में एक युवक को बेरहमी से पीट रहा था. जिसके बाद उसने इस घटना का वीडियो आज सोशल मीडिया में शेयर किया है। READ MORE:RAIPUR : बदमाश का जेल से छूटते ही फिर से आतंक शुरू, युवक से गाली-गलौज कर पिटाई करते VIDEO VIRAL
इस मामले में आरोपी सचिन गौतम के खिलाफ पुलिस आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है।
बता दें कि इससे पहले थाना सरस्वतीनगर के (१) अप क्र १२/१२ धारा 341,294,324,506(b) ,326 ipc 25,27 आर्म्स एक्ट और (२) अप क्र 170/21 धारा 294,323,506,324,307,34 ipc 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी को जेल भेजा गया था।