
रायपुर। सांसद सुनील सोनी ने कवर्धा मामले में राज्य सरकार के कार्यवाही पर सवाल खड़े करते हुए बड़ा बयान दिया है. सुनील सोनी ने कहा कि “वोट की राजनीति के तहत कांग्रेस पार्टी बौखलाहट में है’. “छत्तीसगढ़ की जनता नहीं चाहती कि प्रदेश में धर्मांतरण हो. दशहरा का त्यौहार आ रहा है. कांग्रेस सरकार ने रावण का रूप धारण कर लिया है. कांग्रेस छत्तीसगढ़ में असत्य फैलाकर लोगों को प्रताड़ित करने सरकार चलाना चाहती है। भगवान राम इन को सद्बुद्धि दें”.
प्रदर्शन में शामिल हुए सांसद सुनील सोनी ने कहा कि छत्तीसगढ़ को सांप्रदायिक के अंदर में जलाने का प्रयास सरकार कर रही है. धर्मांतरण को संरक्षण दे रही है. दूसरी तरफ दशहरा पर्व मनाना के लिए हमारे भाई लोग अनुमति मांगने के लिए सरकार के सामने आंदोलन करना पड़ रहा है, उनके ऊपर केस दर्ज हो रहा है.
इसके साथ ही सांसद सोनी ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में हुई घटना को लेकर कहा कि उसे लेकर कांग्रेस पार्टी के लोग धरना दे रहे लेकिन कवर्धा जल रहा है, 3 दशक के बाद में कर्फ्यू लगा है. उसका जवाब देने के लिए मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के पास समय नहीं है. उनके पास वहां पर जाने के लिए समय नहीं है और कहा कि इस मामले में जिस प्रकार से बेहूदा बयान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू दे रहे हैं. वह अपने आप में अशोभनीय है और छत्तीसगढ़ को सांप्रदायिक आग में झोंकना चाहते हैं। भारतीय जनता पार्टी और हिंदू संप्रदाय अन्य समाज के लोग सब मिलकर छत्तीसगढ़ में शांति चाहते हैं। यह प्रदेश शांति का एक टापू है. यहां से पूरे देश को संदेश जाता है, लेकिन वर्षों बाद में वोट की राजनीति के तहत कांग्रेस पार्टी बौखलाहट में है और इस बौखलाहट के अंतर्गत एक गलत रास्ता इन्होंने चुना है. जिसको छत्तीसगढ़ की जनता कभी भी स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ की जानता नहीं चाहती कि हमारे प्रदेश के अंदर मतांतरण ,धर्मांतरण हो. ये शांति प्रिय छत्तीसगढ़ की जनता सरकार के खिलाफ में आज सड़क पर आकर आंदोलन कर रही है… सरकार को शर्म आना चाहिए।
सुनील सोनी ने कहा कि निश्चित तौर पर आज जो है असत्य पर सत्य की विजय का त्योहार दशहरा आ रहा है और यह सरकार एक रावण का रूप धारण कर ली है। यहां पर असत्य, भ्रम फैलाकर लोगों को प्रताड़ित करके सरकार चलाना चाहती है. दशहरे पर्व के अंदर में भगवान राम इन को सद्बुद्धि दे.
बता दें कि प्रदेश में कवर्धा मामले को लेकर लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है. जहां आज राजधानी रायपुर के बूढ़ातालाब धरना स्थल में हिंदू संगठन के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें बीजेपी, आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद समेत कई हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता शामिल हुए. इस प्रदर्शन में कवर्धा मामले में सरकार पर एकतरफा कार्रवाई किए जाने का आरोप लगते हुए और न्यायिक जांच कर उचित कार्यवाही की जाने को मांग की गई है।