big breakingcrimeinternational newskorbaकवर्धाक्राइमछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीट्रेंडिंग-न्यूज़बड़ी खबरब्रेकिंग न्यूज़युथ अड्डारायपुरहादसा
कलेक्टर कार्यालय को RDX से उडाने की धमकी, मेल से मिली धमकी के बाद मचा हड़कंप!
The collector office threatened to fly from RDX, stirred up after threatening from mail!

हिमांशु/कबीरधाम कलेक्ट्रेट कार्यालय को RDX से उड़ाने की ई-मेल से धमकी मिली, जिसके बाद से हड़कंप मचा हुआ है. कश्मीर से धमकी भरा मेल आने की सूचना मिलते ही मौके पर डॉग स्क्वाड के साथ-साथ पुलिस टीम पहुंच गई है.
डॉग स्क्वाड परिसर के चप्पे-चप्पे को खंगालने में जुटि है धमकी-भरे मेल पर कबीरधाम कलेक्टर गोपाल वर्मा ने कहा कि इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई है.
इसमें जांच की जा रही है. वहीं एसपी धर्मेंद्र छवाई ने बताया कि मेल के माध्यम से धमकी मिलने की सूचना मिली है. मौके पर डॉग स्क्वाड की टीम के साथ पुलिस अधिकारियों को जांच के लिए भेजा गया है…