
सोशल मीडिया (social media) पर एक वीडियो जमकर वायरल (Viral Video) हो रहा है। जिसमें स्कूटी पर सवार होकर जाती एक महिला के सिर पर नारियल गिर जाता है लेकिन बाल-बाल उसकी जान बच जाती है। यह घटना मलेशिया (Malaysia) के एक छोटे से कस्बे जालान तेलुक कुंबर की है। जहां रविवार को कैमरे में यह वीडियो कैद हुई और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस दुर्घटना का शिकार हुई महिला ने हेलमेट पहन रखा था, जिसकी वजह से इसकी जान बच गई। यह वीडियो करीब 28 सेकेंड का है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्कूटर तेलुक कुंबर से जॉर्ज टाउन जा रहा था। वीडियो में दिखता है कि स्कूटी की पिछली सीट पर बैठी महिला के सिर पर बास्केटबॉल के आकार का नारियल गिर जाता है। जिसकी वजह से महिला का हेलमेट खुल जाता है और वो वह बेहोशी के हालत जैसे सड़क पर गिर जाती है।
वीडियो में आगे दिखता है कि इसके बाद दुपहिया वाहन के पीछे एककार अचानक रुकती है। वहीं स्कूटी चला रही महिला तुरंत अपना वाहन खड़ा करके पीछे आती है और घायल दोस्त की मदद करती है। इस हादसे के बाद सड़क से आ-जा रहे कई स्थानीय लोग घटना स्थल पर आकर रुकते हैं और अन्य गाड़ी चालकों को अपने वाहन धीरे करने को कहते हैं।