सूरजपुर
समाज में फैल रही कुरीतियों को लेकर स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक कर लोगों को किया जागरूक
सूरजपुर। सूरजपुर स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चों के द्वारा समाज में फैल रही कुरीतियों को लेकर कोतवाली के सामने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। इस मनमोहक प्रस्तुति ने सड़क पर चल रहे राहगीरों को भी अपनी ओर आकर्षित किया। बच्चों का यह नाटक देश भक्ति से प्रेरित था।
इस कार्यक्रम को लेकर स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि आज के समय में समाज में तेजी से बुराई और कुरीति फैल रही है। आज के समय में लोग भूल चुके हैं कि गुलामी के जंजीरों से हमें आजादी कितनी कीमत चुकाने के बाद मिली है। बच्चों के द्वारा बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दिया गया है। निश्चित ही देखने वालों के मन में बुराइयों को छोड़ देशभक्ति के लिए प्रेरित करने में यह नुक्कड़ नाटक सहायक होगा।